Tuesday, 18 February 2020

RESPECT GIRLS

RESPECT GIRLS 
लड़कियां सिर्फ शक्ल और जिस्म की वजह से ही  खूबसूरत नहीं लगतीं अपितु 
वो इसलिए भी प्यारी लगती हैं कि वो College से घर तक लड़कों का पीछा नहीं करतीं

वो रिश्ते का इंकार सुनकर लड़के के मुंह पर Acid फेंक कर नहीं भागतीं
वो Relation टूटने के बाद लड़के को धमकी नहीं देतीं कि तुम्हारी तस्वीरें Internet पे Upload कर दुंगी
और तो और वो रेप नहीं करतीं, 

शादी के बाद पति की छोटी छोटी बात पे हाथ नहीं उठातीं 
तलाक़ की धमकी नहीं देतीं, चुप हो जाती हैं, बर्दाश्त कर जाती हैं 

ज़ुल्म सह कर भी हालात से समझौता कर लेती हैं की मेरे तलाक़ का सुनकर मेरे बूढ़े मां बाप सह नहीं पायेंगे 

उन्हें रिश्ते निभाना आता हैं, उन्हें रिश्तो मे जीना आता हैं इसलिए लड़कियां बहुत प्यारी होती हैं 
So respect every girl 

No comments:

मोटू पतलू चूहे बन गए |how to draw motu patlu family

मोटू पतलू कैसे बनायें  बच्चों के फ़ेवरेट मोटू पतलू  How to draw motu patlu family  How to draw motu patlu   In this post i will share with y...