Sunday, 23 February 2020

TOP 10 SECRETS of TOPPERS to get 99% marks in EXAMS / exam mein top kaise kare


exam mein top kaise kare



How to get 99% in exams
How to get 99% in exams 


exam mein top kaise kare


1.जब भी पढ़ाई की शुरुआत करें तो कठिन विषय से करें. जब दिमाग फ्रेश होता है तो आप भी जो भी पढ़ते हैं वो याद रहता है.

2.सभी महत्‍वपूर्ण प्‍वाइंट्स के नोट्स बना लें. ये लास्‍ट टाइम रिवीजन में काफी काम आते हैं.


3.लगतार पढ़ेंगे तो कुछ याद नहीं रहेगा. इसलिए ब्रेक लेना आवश्‍यक है. हर घंटे 10 मिनट का ब्रेक लीजिए. फिर पढ़ने बैठिए.

4.उसके बाद आप अपना एक रूटीन चार्ट बनायें, उसमें यह सुनिश्चित करें कि आपके अध्ययन की समय सारणी यानी टाइम टेबल क्या होगा, ऐसा करने से आप अपने समय को यूटिलाइज कर पाएंगे, उलझनों सुलझा पाएंगे और पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे।

exam mein top kaise kare


5. यदि आप सभी विषयों को समान समय देते तो आप इससे यह समझ पाएंगे कि आपको किस विषय में अधिक समय देना है, ताकि आपका कमजोर विषय मजबूत हो जाये। लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखें की इससे दूसरे विषयों पर कोई प्रभाव ना पड़े।

6.जब हम एक ही समय में विभिन्न चीजों पर काम करते हैं, तो हम सोच सकते हैं कि हम कुशल हैं लेकिन यह सिर्फ हमारा भ्रम है। यही हमारी गलतियों का कारण बनती है और हम अपनी क्रिएटिविटी (रचनात्मकता) को खत्म कर देते हैं। इसलिए छात्रों को मल्टीटास्किंग से बचना चाहिए और एक समय में एक काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।



7.यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है, किसी भी तैयारी के लिए रिविजन रामबाण का काम करती है। आपके द्वारा अध्ययन की गई हर चीज की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि आप किस विषय को कितना समझे। अंत में जिस विषय पर आप अटकते उसका अध्ययन करें और सभी विषयों को अच्छे से समझ लें।


8.पढ़ाई करते समय सात्विक भोजन करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें एक्टिव रखने में मदद करता है। दूसरी ओर मांस-फास्ट फूड हमें सुस्त बना देता है। इसे पचाना भी मुश्किल होता है। इसलिए पढ़ाई के दौरान सात्विक भोजन करें अधिक से अधिक फल खाएं और भरपूर मात्रा में पानी पिएं।

9.जिस भी विषय में जो भी टॉपिक आपको समझ नहीं आ रहा है उससे रिलेटिड डाउट दूर करें. बाद के लिए कुछ भी ना रखें.

10.आपने जो भी पढ़ा है, उस पर कॉन्फिडेंस बनाए रखें. आपको सब आता है, इस सोच के साथ पेपर देने जाएं.








No comments:

मोटू पतलू चूहे बन गए |how to draw motu patlu family

मोटू पतलू कैसे बनायें  बच्चों के फ़ेवरेट मोटू पतलू  How to draw motu patlu family  How to draw motu patlu   In this post i will share with y...